ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टीम के गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2020 में खेलने की इजाजत नहीं दी है। बीसीबी के निदेशक ने इसकी जानकारी दी।
समझा जाता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्ताफिजुर में रुचि जताई थी लेकिन बीसीबी ने उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं दी है। बीसीबी क्रिकेट ऑपरेशन के चैयरमैन अकरम खान ने कहा कि बांग्लादेश को अक्टूबर-नवंबर में श्रीलंका का दौरा करना है इसलिए मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने की इजाजत नहीं दी गई है। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में होना है।
अकरम ने कहा कि मुस्ताफिजुर को आईपीएल में खेलने का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन टीम का आने वाले महीने में दौरा है जिसके कारण हम उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं दे सकते हैं। वह हमारे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और आने वाले सीरीज भी काफी जरुरी है।
मुस्ताफिजुर मार्च 2019 के बाद से बांग्लादेश की टेस्ट टीम में शामिल नहीं रहे हैं। उन्होंने पिछले साल हुए आईसीसी विश्वकप में 20 विकेट झटके थे जिसके बाद उन्हें सिर्फ वनडे और टी-20 में खेलाया जा रहा है।
मुस्ताफिजुर आखिरी बार 2018 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। उन्होंने उस सत्र के सात मैचों में 32.85 के औसत से सात विकेट लिए थे। इससे पहले 2016 और 2017 के सत्र में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे।