ढाका । लजीज स्वाद के लिए मशहूर हिल्सा मछली के उत्पादन में बंगलादेश ने विश्व में पहला स्थान हासिल किया है। मत्स्य एवं पशु पालन मंत्री नारायण चंद्र चंदा ने यहां बंगलादेश कृषि शोष परिषद प्रेक्षागृह में बुधवार से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में यह जानकारी दी।
बंगलादेश मत्स्य शोध संस्थान की ओर से आयोजित कार्यकाला को संबोधित करते हुए श्री चंदा ने कहा कि देश के लिए यह गर्व का विषय है और यह मौजूदा सरकार की मत्स्य-मित्र नीति और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का नतीजा है। उन्होंने बताया कि खुले पानी में मछली उत्पादन में बंगलादेश का पूरे विश्व में तीसरा और मीठे पानी में मछली उत्पादन में चौथा स्थान है।
उन्हाेंने बताया कि देश में मत्स्य क्षेत्र भारी विदेशी मुद्रा अर्जित करने वाला क्षेत्र है तथा इसके जरिए रोजगार के नये अवसर भी निर्मित हुए हैं। देश के 11 प्रतिशत से अधिक लोग अपनी आजीविका के लिए मत्स्य उत्पादन पर निर्भर हैं।