ढाका। बांग्लादेश में ढाका से दुबई जा रहे विमान को अगवा करने की कोशिश करने वाले अहरणकर्ता को कमांडो अभियान में रविवार को मार गिराया गया, चिटगांव के पुलिस आयुक्त महबुदूर रहमान ने यह जानकारी दी है।
बांग्लादेश की सेना ने कहा कि कमांडो अभियान में अपहरणकर्ता मेहदी (25) मारा गया। ढाका से दुबई जा रहे विमान के चिटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरने के बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकालकर पुलिस ने चारों ओर से विमान को घेर लिया। इसके बाद कमांडो अभियान शुरु किया।
इससे पहले बंदूकधारी मेहदी ने विमान के कॉकपिट में घुस गया था। उसने चालक दल से विमान को चिटगांव हवाई अड्डे पर उतारने तथा प्रधानमंत्री शेख हसीना और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से बात करने का निर्देश दिया था, जिसके कारण विमान की शाम पांच बजकर 40 मिनट पर चिटगांव के शाह अमानत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई थी।
नागरिक उड्डयन एवं पर्यटन सचिव मोहिबुल हक ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया तथा चालक दल के सदस्य संदिग्ध अपहरणकर्ता से बात कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों तथा हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार ढाका से दुुबई जाने वाले विमान संख्या बीजी -147 को शाम लगभाग पांच बजकर 40 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतारा गया।
हवाई अड्डे के अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विमान के उड़ान भरने के बाद एक बंदूकधारी विमान के कॉकपिट में घुसा और विमान को चिटगांव हवाई अड्डे पर उतारने के लिए पायलट पर दबाव बनाया।
नेशनल फ्लैग कर्रियर के महाप्रबंधक (जन संचार) शकील मेराज ने कहा कि विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बंदूकधारी तथा चालक दल के दो सदस्य अभी भी विमान में मौजूद हैं।
पुलिस, रैपिड एक्शन बटालियन और सशस्त्र पुलिस बटालियन ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और हवाई पट्टी पर विमान को चारों ओर से घेर लिया है। विमान में सवार चिटगांव के सांसद एवं जातिय समाजतांत्रिक दल के सदस्य मोईनुद्दीन खान बादल ने बताया कि अपहरणकर्ता ने गोलीबारी की थी।
अपहरणकर्ता ने जब पायलट पर दवाब बनाया, तो उसने कहा कि वह प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करना चाहता है। विधि प्रवर्तन एजेंसिया अब उसे हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है। हसीना एक विकास परियोजना का उद्घाटन करने के लिए चिटगांव गई थीं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पायलट ने जब हथियारधारी अपहरणकर्ता को रोकने की कोशिश की तो गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। अपहरणकर्ता ने उस समय दावा किया कि वह आत्मघाती बेल्ट पहना हुआ है। उसने कहा कि उसकी प्रधानमंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से बात कराई जाए।