ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोगबाजार इलाके में विस्फोट के बाद इमारत ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने यह जानकारी दी।
बीडीन्यूज 24 आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार रविवार देर रात हुए इस विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है। बीडीन्यूज 24 ने इस्लाम के हवाले से बताया कि इस घटना में अब तक सात लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। मृतकों की पहचान तत्काल नहीं हो सकी है और विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट वायरलेस गेट इलाके में अरोंग के एक शोरूम के सामने करीब साढ़े सात बजे हुआ।
उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए लोगों में इमारत में रहने वाले कम से कम 400 लोगों के अलावा पैदल यात्री और दो बसों के यात्री भी शामिल हैं। इस विस्फोट से दो बसें क्षतिग्रस्त हुई है। घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है।