ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने वर्ष 2009 में प्रशासनिक अधिकारी अमीनुल हक खादेम उर्फ अनीस खादेम की हत्या के मामले में गुरुवार को छह लागों को मौत की सजा सुनाई।
त्वरित अदालत के न्यायाधीश अब्दुर रहमान सरदार ने यह सजा सुनाई। इस मामले में सात अभियुक्त थे जिनमें से एक को न्यायाधीश ने आजीवन कारावास और छह को मौत की सजा सुनाई।
अदालत ने इस मामले में शाहिदुर रहमान खादेम उर्फ मीनू खादेम, महबूब आलम लिटन उर्फ डी भांगा लिंटन, शेख शामिन अहमद, मोहम्मद जेवेल, कमल हुसैन विप्लव और सोहेल को मौत की सजा सुनायी गयी है। इनमें से लिंटन और विप्लव फरार हैं।
अब्दुल्ला मोहम्मद नाजिम उद्दीन उर्फ होंडा बाबू को उम्र कैद की सजा और 20 हजार टका का जुर्माना लगाया गया है। वह भी फरार है। ढाका संभागीय आयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी खादेम की राजधानी की मालीबाग शाही मस्जिद से सामने चार अप्रेल 2009 में गाेली मारकर हत्या कर दी गई थी।