ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हुसैन ने कहा है कि वह बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच जुलाई में श्रीलंका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से सुरक्षा मंजूरी मिलने का इंतजार करेंगे।
श्रीलंका में कुछ महीने पहले हुए आत्मघाती हमले में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो हुई थी। बीसीबी के अध्यक्ष हुसैन ने कहा कि बोर्ड के पास बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका दौरे में भेजने से पहले सुरक्षा मंजूरी का इंतजार करने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 25 से 29 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच होने है। लेकिन बीसीबी के अध्यक्ष हुसैन के बयान के बाद इस सीरीज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीबी से इस दौरे को रद्द नहीं करने की मांग है तथा दौरे के दौरान खिलाड़ियों को वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है।
बीसीबी अधिकारी के अनुसार बांग्लादेश एनएसआई के चार अधिकारियों को श्रीलंका भेजेगा। बीसीबी एनएसआई के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार के अधिकारियों के साथ बैठककर इस बारे में कोई फैसला लेगा।
बीसीबी मीडिया समिति के चेयरमैन जलाल यूनुस ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट ने हाल ही में हमसे यह दौरा रद्द नहीं करने की अपील की है तथा दौरे के दौरान वीवीआईपी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है। हम राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट मिलते ही हम सरकार के साथ बैठक कर इस बारे में बात करेंगे और उनसे इजाजत मांगेगे।