ढाका । बंगलादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष एवं बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को एक स्थानीय अदालत ने भ्रष्टाचार एक मामले में सात साल की कैद की सजा सुनायी है और 10 लाख टका का जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यहां की विशेष अदालत (पांच) के न्यायाधीश अ़ख्तरुजजामन ने साेमवार को सुश्री जिया को यह सजा सुनायी। पूर्व प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में ओल्ड सेंट्रल जेल में पांच साल की सश्रम कारावास की सजा भुगत रही हैं। उनकी अनुपस्थिति में यह फैसला सुनाया गया।
जिया की तबीयत ठीक नहीं है और सरकार द्वारा गठित एक विशेष मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उनका बंगबंधु शेख मुजिब मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज चल रहा है। अदालत ने इस मामले तीन अन्य लोगों को भी यह सजा सुनायी है। सुश्री जिया को बहुचर्चित जिया चैरिटेबल ट्र्रस्ट घोटाले में यह सजा सुनायी गया है।