इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर के एक राष्ट्रीयकृत बैंक ने प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पटवा औऱ उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों को ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित कर दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा के इंदौर स्थित क्षेत्रीय वसूली शाखा कार्यालय द्वारा स्थानीय अखबारों में इस संबंध प्रकाशित सूचना में कहा गया है कि श्री पटवा और उनकी दो कंपनियों, जिसमें वे निदेशक हैं, ने बैंक से ऋण लिया था। इसकी समय रहते अदायगी नहीं की गयी। इस संबंध में वैधानिक वसूली प्रक्रिया पूरी कर उन्हें और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों को ‘विलफुल डिफॉल्टर’ घोषित किया गया है।
बैंक प्रबंधन ने इस संबंध में जारी सूचना की पुष्टि करते हुए बताया कि पटवा औऱ अन्य चारों को पहले सूचना पत्र जारी किए गए थे। उनके द्वारा सूचना पत्र नहीं लेने पर अखबार के माध्यम से सूचना प्रकाशित की गयी है। पटवा ने संपर्क किए जाने पर इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बैंक ने ऋण राशि एवं इस संबंध में अन्य जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है।