नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने एबीजी शिपयार्ड से जुड़े बैंक धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि यह घोटाला तब हुआ जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार सत्ता में थी।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने इस अपराध का पता लगाया और उस पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व की सरकार पर आरोप लगाकर खुद को ही उजागर कर दिया है क्योंकि जांच में पता चला है कि सप्रंग सरकार के दौरान यह पूरा घोटाला हुआ था।
त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि सबसे बड़े घोटाले में उसकी क्या भूमिका थी। उन्होंने सीबीआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 22,000 करोड़ रुपए का घोटाला 2012 में शुरू हुआ था और मार्च 2014 में सप्रंग सरकार के अंतिम दिनों में कंपनी के ऋण का पुनर्गठन किया गया था। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एक ऑडिट रिपोर्ट में 2016 में गलतियों का पता चला और भाजपा सरकार ने इसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की।