Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bank of Maharashtra losses more than Rs 3,700 crores - बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा - Sabguru News
होम Business बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा

0
बैंक ऑफ महाराष्ट्र को 3,700 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा
Bank of Maharashtra losses more than Rs 3,700 crores
Bank of Maharashtra losses more than Rs 3,700 crores
Bank of Maharashtra losses more than Rs 3,700 crores

मुम्बई । गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) के लिये अधिक प्रावधान करने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र का घाटा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में करीब सात गुणा बढ़कर 3,764.26 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में 596.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बैंक द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के मुताबिक, इस अवधि में उसने एनपीए के मद में 4,538.28 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 1,343.62 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। इस अवधि में बैंक का शुद्ध एनपीए 12.17 प्रतिशत से घटकर 5.91 प्रतिशत रह गया।

हालांकि, इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 2,994.55 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,056.37 करोड़ रुपये हो गयी। बैंक का कुल व्यय भी 2,575.19 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,624.60 करोड़ रुपये हो गया।