Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bank officer arrested for taking loan of lakhs from fake ID in sikar-फर्जी आईडी से लाखों का ऋण लेने के मामले में एक बैंक अधिकारी अरेस्ट - Sabguru News
होम Headlines फर्जी आईडी से लाखों का ऋण लेने के मामले में एक बैंक अधिकारी अरेस्ट

फर्जी आईडी से लाखों का ऋण लेने के मामले में एक बैंक अधिकारी अरेस्ट

0
फर्जी आईडी से लाखों का ऋण लेने के मामले में एक बैंक अधिकारी अरेस्ट

सीकर। राजस्थान के सीकर कोतवाली पुलिस ने नाम बदलकर फर्जी आईडी से सतावन लाख रुपए का ऋण लेने के मामले में एक बैंक अधिकारी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार जयपुर में बैंक से 57 लाख रुपए का ऋण उठाने वाले ठग राजन उर्फ़ ओम प्रकाश उर्फ ओपी की निशानदेही पर अहमदाबाद में इंडियन बैंक के जोनल चीफ मैनेजर रमेश चंद्र कुंडल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी रमेश चंद्र को आज अदालत में पेश किया गया जहां उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी राजन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था और इन दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद और कई ठगी के मामले खुलने की संभावना है।

राजन कई जिलों के बड़े उद्यमियों, ज्वैलर्स, होटल संचालकों से स्वयं को केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताता और इंडियन बैंक के अधिकारी रमेशचंद्र कोंडल से मिलवाकर लाखों रुपए ऐंठ चुका है। बाद में ठगी के रुपए को दोनों आपस में बांट लेते थे। रमेश का जयपुर से राजकोट और फिर अहमदाबाद तबादला हो गया था।