मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक बैंक अधिकारी ने मामूली विवाद में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि लॉकडाउन के दौरान तनाव दूर करने के लिए शराब पीने पर टोकाटाकी जैसी बात पर शुक्रवार को अमरोहा के डिडौली क्षेत्र में धामपुर गांव निवासी विकास सैनी(37) ने कमरा बंद करके खुद को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या करने से पहले उसने ससुराल वालों को फोन करके बुला लिया था। सभी लोग बाहर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उसने बंद कमरे में खुद को गोली मार ली। वह प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में क्लास वन अधिकारी था। इन दिनों उनकी तैनाती बैंक के बदायूं रीजनल ऑफिस में थी।
परिवार में पत्नी शिल्पी सैनी, आठ साल का बेटा सक्षम और पिता रामस्वरूप सैनी हैं। पिछले कई साल से पूरा परिवार नया मुरादाबाद सेक्टर 12 स्थित मकान में रहता था। शराब पीने को लेकर पत्नी द्वारा टोके जाने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद बैंक अधिकारी आपा खो बैठा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।