भोपाल । केन्द्र सरकार द्वारा बैंकों के आपसी विलय को लेकर की गयी घोषणा के विरोध में 26 दिसंबर को बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मध्यप्रदेश के समन्वयक वी के शर्मा ने आज बताया कि सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के आपसी विलय की घोषणा की गयी थी, जिसके विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले आगामी 26 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया गया है।
इससे पहले आज शाम को इसके विरोध में भोपाल के अरेरा हिल्स स्थित पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के लगभग दस लाख कर्मचारियों के अलावा निजी बैंकों के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे।