अजमेर। राजस्थान के अजमेर में यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स के आवाह्न पर आज दूसरे दिन भी निजीकरण के विरोध में बैक कर्मियों की हड़ताल रही।
अजमेर में बैंक कर्मियों ने एकजुटता के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए यहां दुपहिया वाहन रैली निकाली। रैली अजमेर के पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कलेक्टर कार्यालय के सामने स्टेट बैंक मुख्य शाखा के बाहर सम्पन्न हुई।
बैंक यूनियन नेता एवं कार्मिकों ने बैंक निजीकरण का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में केन्द्र सरकार के निजीकरण फैसले के खिलाफ हाथों में तख्तियां, बैनर-पोस्टर थामे बैंक कर्मियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
फोरम की अजमेर ईकाई के संयोजक अरविंद मिश्रा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के लिए केंद्र सरकार का संसद में बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में संशोधन बिल लाने की योजना है, जिसका देश के सभी बैंककर्मी विरोध करते हैं। यदि ऐसा हुआ तो सरकारी क्षेत्र के बैंकों का निजी क्षेत्र में जाना निश्चित हो जाएगा, जिसका हम विरोध करते हैं।
उल्लेखनीय है कि अजमेर की 225 से ज्यादा बैंक शाखाओं में कार्य बंद रहा। दो हजार से ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर रहे और करीब 250 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा।