बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के मटेरा क्षेत्र में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकाल के उल्लघंन कर बार-बालाओं के डांस के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
रविवार रात एक तिलक समारोह के दौरान बार-बालाओं के ठुमके पर ग्रामीणों ने खूब नोटों की बारिश की। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। ग्रामीणों के अंदर कोरोना का खौफ ही नहीं दिखा। लोग बार-बालाओं के डांस को देखने के लिए बिना मास्क के ही खड़े रहे। पुलिस ने आयोजक समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मटेरा थाना क्षेत्र के असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी रामचंदर आर्या के बेटे का रविवार को तिलक कार्यक्रम का था। तिलक चढ़ने के बाद ही सड़क के किनारे ही बार-बालाओं का डांस शुरू हो गया। तिलक समारोह में बार-बालाओं ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। भोजपुरी गाने पर बार-बालाओं के ठुमके पर ग्रामीणों ने नोटो की बारिश कर दी।
बार-बालाओं ने डांस के दौरान खूब रूपए बटोरे। इस दौरान ग्रामीण बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग के ही डांस का लुप्त उठाते नजर आए। मटेरा थानाध्यक्ष ने बताया कि रामचंदर समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।