बाड़मेर। राजस्थान में नगर निकायों के चुनाव में बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार कामयाबी हासिल की है जबकि बालोतरा में भाजपा को बहुमत मिला है।
आज मतगणना के बाद नगर परिषद के कुल 55 वार्डों के घोषित नतीजों में कांग्रेस ने 32 वार्डों में जीत हासिल करके स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। भाजपा 18 वार्डों में ही जीत दर्ज कर पाई, जबकि पांच वार्ड में निर्दलियों ने बाजी मारी है।
उधर, बाड़मेर जिले के बालोतरा नगरपरिषद में भाजपा ने कुल 45 वार्डो में 25 पर जीत दर्ज करके स्पष्ट बहुमत पा लिया जबकि कांग्रेस 16 वार्ड में ही सिमट गई। यहां चार वार्ड में निर्दलीय निर्वाचित हुए। नगर परिषद बाड़मेर पर 10 वर्षों से कांग्रेस का कब्जा है। यहां विधायक से लेकर, प्रधान, प्रमुख तक कांग्रेस के हैं।