जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर के जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नशे में धुत बोलेरो चालक की अधिकारी के वाहन में जोरदार टक्कर की वजह से हुआ।
डीसी शिवप्रसाद सिंह मदन व एसपी गगनदीप सिंगला बुधवार को प्रधानमंत्री के 14 जनवरी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पचपदरा गए थे। प्रधानमंत्री यहां एक रिफाइनरी का उद्घाटन 14 जनवरी को करेंगे।
अधिकारी ने कहा कि बुधवार रात को वापस लौटने के दौरान उनके वाहन की बोलेरो एसयूवी से टक्कर हो गई। बोलेरो को हनीफ खान चला रहा था, जो दुर्घटना के समय नशे में था।
मदन व सिंगला का वाहन 15 फीट गहरे नाले में जा गिरा। पुलिस ने कहा कि वाहन को काटकर चार लोगों को बाहर निकाला गया।
डीसी व एसपी को बाड़मेर अस्पताल ले जाया गया, जबकि चालक को जोधपुर ले जाया गया क्योंकि उसे ज्यादा गंभीर चोटें आईं थी। अधिकारी ने कहा कि खान का इलाज चल रहा है।