जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर जिले में आरटीआई कार्यकर्ता के साथ अमानवीय व्यवहार को राज्य की गहलोत सरकार के शासन पर तमाचा बताते हुए कहा है कि यह उसकी बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की बानगी है और उसके शासन पर सवाल खड़े करती है।
डा पूनियां ने आज चित्तौड़गढ़ में मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता के साथ जो अमानवीय व्यवहार हुआ है, वह निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ता ने पंचायत के भ्रष्टाचार से संबंधित मसलों पर जब बात उठाई तो उसके साथ अमानवीय व बर्बरतापूर्ण बर्ताव हुआ, उसके शरीर में कीलें ठोकी गई, लोकतंत्र की बात करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन पर यह सीधा-सीधा तमाचा है कि राजस्थान के सभ्य समाज में उनके गृहमंत्री रहते हुए इस तरीके की घटना होती है, यह उनकी कुर्सी पर, उनके आचरण पर, उनकी पार्टी के शासन पर सवाल खड़े करती है।
उन्होंने कहा कि दूसरी घटना उन्हीं के गृहक्षेत्र जोधपुर में हुई, जहां अपराधी को अपराधी सरेआम गोली मारता है और पुलिस से लेकर प्रशासन मूकदर्शक होता है। यह दो घटनाएं तो केवल एक उदाहरण हैं, प्रदेश में अपराधों की लंबी फेहरिस्त है, तीन सालों में छह लाख से अधिक मुकदमे दर्ज होना, यह राजस्थान सरकार की कार्यशैली पर सीधे सीधे सवाल खड़ा करती है।
बाडमेर में RTI कार्यकर्ता के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट के 4 आरोपी अरेस्ट