अजमेर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान अजमेर द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत् उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 जनवरी से 6 फरवरी तक दो बैच 6 एवं 10 दिवसीय बैच का मंगलवार को समापन हुआ।
संस्थान निदेशक सीमा खन्ना ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमो में 24 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण लिया। जिनका समापन समारोह बड़ौदा आरसेटी में सीबी नवल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र की अध्यक्षता में किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में भारत सरकार की इस योजना का सफल संचालन कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार सृजन करने हेतु प्रेरित किया इस दौरान क्षेत्रीय कार्यालय बैक ऑफ बड़ौदा से अधिकारी देवी लाल ढाका एवं श्रीधरण द्वारा बैंक से सम्बन्धित जानकारी देकर अधिक से अधिक बैंकिग सेवाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। अतिथि द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किए।