Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मनाया 8वां स्थापना दिवस - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

0
बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मनाया 8वां स्थापना दिवस

अजमेर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का व्यवसाय 31 मार्च तक 29 हजार 540 करोड़ हो गया है। मार्च 19 में बैंक का शुद्ध लाभ 106 करोड रहा था।

यह जानकारी बुधवार को बैंक के महाप्रबंधक आरके खुंटेटा ने बैंक के 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए दी। उन्होंने बताया कि बैंक का व्यवसाय मार्च 19 में रू 27171 करोड़ था जो बढ़कर 31 दिसम्बर को रू 29540 करोड़ हो गया है। मार्च 19 में बैंक का शुद्ध लाभ 106 करोड़ रहा था। वर्तमान में बैंक राजस्थान राज्य के 21 जिलों में 851 शाखाओं, 1 विस्तार पटल एवं 3731 बैंक मित्रों के विस्तृत नेटवर्क के साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 90 लाख ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है।

उन्हाेंने बताया कि बैंक द्वारा कृषकों एवं व्यापारियों को विभिन्न ऋण योजनाओं में तथा आवास, वाहन, व्यक्तिगत ऋण, एसएचजी, मुद्रा योजना तथा एसएमई ऋण आकर्षक ब्याज दरों पर स्वीकृत किये जा रहे है। बैंक भारत सरकार की वित्तीय समावेशन योजना में भी अहम भूमिका निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

ग्राहकों को डिजीटल माध्यम से बैंकिग सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु मोबाईल बैंकिग एप्लीकेशन एम कनेक्ट, यूपीआई, भीम एवं यूएसएसडी ई कॉमर्स पोर्टल पर लेन देन की सुविधा, एसएमएस द्वारा ग्रीन पिन प्राप्त करना जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके ग्राहक टोल फ्री नं. 8880094411 पर मिस काल द्वारा अपने खातों के शेष की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहकों को उनके खातों का स्टेटमेंट मासिक आधार पर उनकी ईमेल पर उपलब्ध करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि बैंक की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 30 दिसम्बर से एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों का शुभारंभ वसूली कैम्प से किया गया। इसके पश्चात 31 दिसम्बर को ऋण वितरण दिवस मनाया गया। नववर्ष के अवसर पर प्रभात रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ बैंक अध्यक्ष आरसी गग्गड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

रैली बजरंगगढ चौराहा से प्रारंभ होकर महावीर सर्किल, आगरा गेट, अग्रसेन चौराहा, जेएलएन अस्पताल से पुनः बजरंगगढ चौराहा पर समाप्त की गई। रैली के दौरान बैंक की विभिन्न जमा/ऋण योजनाओं, डिजिटल बैंकिग, स्वच्छता एवं बालिका शिक्षा आदि के बारे में बैनर, तख्तियों व नारों के उदघोष द्वारा जागरूकता प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि नववर्ष पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही आवर्ती जमा खाता अभियान का शुभारंभ किया गया। गुरूवार दो जनवरी को ग्राहक संगोष्ठी एवं चौपाल आयोजित की जाएगी। बैंक मित्रों द्वारा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए नामांकन किया जाएगा। सेवा दिवस का आयोजन 3 जनवरी को होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 4 जनवरी को स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का समापन होगा।

गग्गड द्वारा बैंक की व्यावसायिक उपलब्धियों के साथ ग्राहक सेवा व व्यवसाय विस्तार हेतु किए जा रहे नवाचारों के बारे में जानकारी दी गई। बैंक द्वारा सरकारी/गैर सरकारी कर्मचारियों के वेतन खातों हेतु विशेष स्कीम के अंतर्गत खाते खोलने की सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसके तहत 31 जनवरी तक खुलने वाले नए खाताें में 5 लाख तक का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा व अन्य कई प्रकार के शुल्कों में छूट प्रदान की गई है। बैंक द्वारा बचत एवं विभिन्न सावधिक जमा योजनाओं में ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दिया जा रहा है।

गग्गड ने बताया कि उत्कृष्ट सेवाओं एवं कार्याे के लिए लगातार चौथे वर्ष बैंक को भारतीय बैंक संघ द्वारा टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर पुरस्कार, अटल पेंशन योजना में उल्लेखनीय कायोर्ं हेतू चालू वित्तीय वर्ष में बैंक को 13 पुरस्कार, आधार सेवा केंद्र द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शाखा सूजानगढ को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार एवं स्वयं सहायता समूहाें को सर्वाधिक ऋण वितरण करने पर नाबार्ड द्वारा राज्य स्तरीय एवं भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्तरी क्षेत्र के पुरस्कार द्वारा अलंकृत किया गया है।