बाघसुरी (नसीराबाद)। नसीराबाद तहसील की बांघसुरी पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में शनिवार को बसंत पंचमी पर्व सरस्वती जयंती के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर स्कूल परिसर में स्थित सरस्वती माता के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना तथा आरती का आयोजन किया गया। पीले पुष्पों की माला से सरस्वती की प्रतिमा को श्र्ंगारित कर प्रसाद का भोग अर्पण किया गया। समस्त विद्यार्थियों के साथ शाला स्टाफ ने मां शारदे की वंदना कर शैक्षणिक उन्नति के लिए आशीर्वाद लिया। छात्राओं ने राजस्थान की शौर्यगाथा से ओतप्रोत गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
आरती के बाद संस्था प्रधान कैलाश शर्मा ने नन्हें बच्चों को बसंत पंचमी पर्व का महत्व एवं उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु आने के साथ ही मौसम से ठंड भी कम होनी शुरू हो जाती है। पेड़ पौधों पर पत्ते, फूल और कलियां खिलने लगती हैं। सरसों की फसल पककर तैयार हो जाती है और प्रकृति हरी चादर ओढ़ कर अपना रंग बरसाती है। खासकर यह दिन विद्या की देवी मां सरस्वती के जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कल्याण मल सैन ने कहा कि संस्कृति में ही संस्कार पलते हैं। हमें जीवन में संस्कारों एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों को खूब बढ़ावा देना चाहिए। बोर्ड परीक्षाओं के समीप होने से 10वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को मन लगाकर अध्ययन में जुट जाने का आहवान किया। इस मौके पर मोहन राजोरा, संपत जांगिड, महावीर सोनी, समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छोटूलाल प्रजापत ने किया।
स्कूल में लगेगी टाइमिंग कॉल बैल
इस मौके पर मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अजमेर स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पंप के पार्टनर राजेश अंबानी तथा बाघसुरी में नए खुले श्री बालाजी फ्यूल्स की डीलर बबीता टांक की ओर से विजय सिंह ने स्कूल में टाइमिंग कॉल बैल लगवाने की जिम्मेवारी ली। उक्त कार्य एक सप्ताह में पूरा हो जाने का भरोसा दिलाया।