अजमेर। एचकेएच पब्लिक स्कूल में सोमवार को शास्त्रोक्त विधि से मंत्रोच्चारण के साथ बसंत पंचमी पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय को पीले-पीले फूलों से सजाया गया। मां सरस्वती की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया। विद्यालय अध्यक्ष मोतीलाल ठाकुर, प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रीना करना तथा सांस्कृतिक सचिव ज्योति गोयल भी उपस्थित रहीं।
विद्यालय के नन्हें बच्चों ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की। कक्षा पांच के छात्र राकेश जजून्डा व मयंक बूलचन्दानी ने बसंतपंचमी का महत्व बताते हुए कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना प्रत्येक विद्यार्थी को करनी चाहिए। छात्रा अंशिका जैन व दिशा ने श्लोक पाठ किया और तोशिका व टीशा की कविता ने सबका मन मोह लिया।
प्राचार्य एचके सोनी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को संदेश दिया कि मन व वाणी पर नियंत्रण रखने से आन्तरिक शक्तियों का विकास सही दिशा में होता है।