Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजनीति पृष्ठभूमि से हैं कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई - Sabguru News
होम Karnataka Bengaluru राजनीति पृष्ठभूमि से हैं कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

राजनीति पृष्ठभूमि से हैं कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

0
राजनीति पृष्ठभूमि से हैं कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई

बेंगलूरु। कर्नाटक के मनोनीत मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई राजनीतिक पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखते हैं और कार्यवाहक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के करीबी रहे हैं।

बोम्मई के पिता एसआर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री थे। उन्होंने जेएच पटेल, एचडी देवगौड़ा और रामकृष्ण हेगड़े के साथ मिलकर जनता पार्टी की स्थापना की थी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी के विधायक दल की बैठक में येदियुरप्पा द्वारा उनके नाम का प्रस्ताव रखने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की। लिंगायत नेता बोम्मई श्री येदियुरप्पा की जगह लेंगे, जिन्होंने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

प्रधान ने विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के तौर पर बोम्मई के नाम की घोषणा करने से पहले कहा कि पार्टी की उच्च परंपरा को ध्यान में रखते हुए येदियुरप्पा ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के सामने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की अपनी इच्छा और आकांक्षा व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की राजनीति को जानते हुए, मैं आपको बता सकता हूं कि कर्नाटक और भाजपा में येदियुरप्पा का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने नया नेतृत्व बनाने के लिए गरिमा के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर हम सभी के लिए एक नयी नीति और एक नया मॉडल स्थापित किया है।

बोम्मई को 1998 और 2004 में धारवाड़ स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से दो बार कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया था। उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) का साथ छोड़ कर फरवरी, 2008 में भाजपा का दामन थाम लिया। कर्नाटक में 2008 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने हावेरी जिले के शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से विजय हासिल की।

मुख्यमंत्री घोषित किए जाने के बाद बोम्मई ने कहा कि वह बजट में घोषित योजनाओं को लागू करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अप्रत्याशित था। मुझे अपनी मेहनत पर भरोसा था। मैं बजट में घोषित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रयास करूंगा।