चंडीगढ़। भारतीय बास्केटबॉल महासंघ ने चंडीगढ़ के बास्केटबॉल खिलाड़ी अम्यजोत सिंह पर अनुशासनहीनता के आरोप में एक वर्ष का बैन लगा दिया है। अम्यजोत ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर इस बैन को हटाने की अपील की।
अम्यजोत के अलावा पंजाब के पलप्रीत ब्रार पर भी बीएफआई ने एक वर्ष का निलंबन लगाया है। बीएफआई ने दोनों खिलाड़ियों पर राष्ट्रमंडल खेलों से पूर्व और इसके दौरान अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। फेडरेशन ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की गतिविधियां आपत्तिजनक थीं।
अम्यजोत और उनके परिवार ने बीएफआई से इस निलंबन को हटाने के लिए शनिवार को आधिकारिक अपील की। हालांकि उन्होंने साथ ही संकेत दिए कि यदि फेडरेशन बैन नहीं हटाता है तो वह इस फैसले के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं। अम्यजोत पिछले 10 वर्षाें से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।
उल्लेखनीय है कि अम्यजोत पर टीम साथी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर को राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप है। उन्हें राष्ट्रीय कोच राजिन्दर सिंह ने खेलों के दौरान इस हरकत के लिये दोषी पाया था। बीएफआई ने चार जून को अम्यजोत पर एक वर्ष का बैन लगाया था।