स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट पर अपना दुःख जाहिर किया है। उन्होंने कहा, एक अच्छा बैट कम से कम 60,000 रुपए का आता है। उन्हें एक महीने की सैलरी ही 50 हजार रुपए मिलती है। ऐसे में घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी इसे कैसे खरीदें।
पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इंजमाम ने कहा कि घरेलू क्रिकेट का स्तर दिनों दिन खराब होता जा रहा है। खिलाड़ियों को अन्य देशों की तुलना में काफी कम पैसा मिलता है। एक सीए कंपनी का बैट 60 हजार रुपए में आता है। यहां डोमेस्टिक क्रिकेटर की सैलरी ही 50 हजार रुपए महीने मिलती है।
इंजमाम यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम का सिलेक्शन सही नहीं था। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने पाकिस्तान ने 16 और 18 साल के लड़कों का डेब्यू करा दिया। ऐसे में उनपर दबाव तो रहना ही था। उन्होंने फवाद आलम को टीम में न चुने जाने पर भी चिंता जाहिर की।