Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

0
भारत दौरे से बाहर हो सकते हैं शाकिब अल हसन

ढाका। बांग्लादेशी क्रिकेटरों की वेतन भुगतान को लेकर हड़ताल की अगुवाई करने वाले देश के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पिछले कुछ दिनों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निशाने पर हैं और अब संकेत मिल रहे हैं कि वह अगले महीने से शुरू होने वाले भारत दौरे से भी बाहर रह सकते हैं।

बीसीबी ने खिलाड़ियों की वेतन भुगतान संबंधी मांगों को स्वीकार कर लिया था जिसके बाद बांग्लादेश का भारत दौरा तय समय पर निर्धारित है, लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच फिलहाल रिश्ते सुधरते दिखाई नहीं दे रहे हैं। हाल ही में बीसीबी ने प्रायोजन संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में भी शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की थी।

इसी बीच बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक बंगाली अखबार को दिए साक्षात्कार में संकेत दिए हैं कि शाकिब भारत दौरे से बाहर रह सकते हैं। इस दौरे के लिए बुधवार तक बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत पहुंचेगी। मोहम्मद सैफुद्दीन चोट के कारण जबकि तमीम इकबाल अपनी गर्भवती पत्नी के कारण पहले ही इस दौरे से बाहर हो चुके हैं।

शाकिब ने पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया है। बीसीबी ने हालांकि इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि शाकिब अभ्यास मैच से इसलिए बाहर रहे हैं क्योंकि वह अन्य खिलाड़ियों पर ध्यान देना चाहते हैं।

हसन ने कहा कि मुझे यकीन है कि कई खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं जाएंगे और हमें इसके बारे में तब बताएंगे जब हमारे पास और काेई विकल्प नहीं बचा होगा। मैं नहीं जानता लेकिन मैंने शाकिब को फोन किया था। देखते हैं कि क्या होगा। लेकिन मुझे जानकारी मिली है कि कुछ खिलाड़ियों ने नहीं जाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि कई स्थितियां बदल गई हैं। यदि ये सीनियर खिलाड़ी 30 अक्टूबर को बताएंगे कि हम नहीं जाएंगे तो हम क्या करेंगे। हमें तो सारी टीम बदलनी पड़ जाएगी। मैं कप्तान कहां से लाऊंगा।