स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा रोमांचक मैच ड्रॉ मुकाबला खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जोफ्रा आर्चर की गेंद चोटिल हो गए। जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा। ऐसे में BCCI ने स्मिथ की चोट से सबक लिया है। बीसीसीआई ने सिर के पिछले हिस्से, गर्दन और कनपटी पर गेंद लगने से बचाने वाले हेलमेट के महत्व को लेकर अपने खिलाड़ियों को अवगत कराया है।
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से कहा है कि वे अपनी सुरक्षा के लिए नेक गार्ड वाला हेलमेट पहन सकते हैं। यह भले ही अभी अनिवार्य नहीं हुआ है, लेकिन आईसीसी क्रिकेट समिति ने इस पर विस्तार चर्चा की तथा गेंद लगने पर चक्कर आने की दशा में स्थानापन्न खिलाड़ी की व्यवस्था की जो कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है। आस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इसका उपयोग किया और स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन को बल्लेबाजी के लिए रूप में चुना।
वहीं बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा है कि शिखर धवन हमेशा लेग गार्ड वाला हेलमेट पहनते हैं। हम किसी पर दबाव नहीं डाल सकते कि उन्हें ये पहनना जरूरी है, क्योंकि कई बल्लेबाज इसे खुद के लिए सुविधाजनक नहीं समझते। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक ICC इसपर कोई फैसला नहीं करती, तब तक खिलाड़ियों को इस पर फैसला करना होगा।