Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BCCI asks Saurabh Ganguly to contest the conflict of interests - बीसीसीआई ने सौरभ गांगुली से हितों के टकराव मामले में मांगा जवाब - Sabguru News
होम Sports Cricket बीसीसीआई ने सौरभ गांगुली से हितों के टकराव मामले में मांगा जवाब

बीसीसीआई ने सौरभ गांगुली से हितों के टकराव मामले में मांगा जवाब

0
बीसीसीआई ने सौरभ गांगुली से हितों के टकराव मामले में मांगा जवाब
BCCI Ombudsman asks Sourav Ganguly to respond to conflict of interest complaints
BCCI Ombudsman asks Sourav Ganguly to respond to conflict of interest complaints
BCCI Ombudsman asks Sourav Ganguly to respond to conflict of interest complaints

नयी दिल्ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली से हितों के टकराव के आरोप पर जवाब मांगा है।

गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और साथ ही वह आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार भी हैं। बीसीसीआई के लोकपाल और बोर्ड के नैतिक अधिकारी जस्टिस डीके जैन ने गांगुली से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है। क्रिकइंफो के अनुसार समझा जाता है कि गांगुली ने जस्टिस जैन को सूचित किया है कि वह सात अप्रैल तक अपना जवाब दे देंगे।

कोलकाता के तीन नागरिकों ने जस्टिस जैन को पत्र लिखकर पूछा है कि 12 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में गांगुली कैसे दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बने रह सकते हैं जबकि वह बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।

गांगुली दिल्ली कैपिटल्स टीम के सलाहकार हैं और अब तक दिल्ली के आईपीएल मैचों में वह दिल्ली के डगआउट में बैठे हैं। यह दिलचस्प है कि गांगुली ने दिल्ली टीम के साथ जुड़ने से पहले बीसीसीआई की तकनीकी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था ताकि हितों का टकराव न हो।