Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BCCI ethics officer gives clean chit to Sachin Tendulkar in conflict of interest issue-सचिन तेंदुलकर को क्लीन चिट, वीवीएस लक्ष्मण का हितों का टकराव - Sabguru News
होम Sports Cricket सचिन तेंदुलकर को क्लीन चिट, वीवीएस लक्ष्मण का हितों का टकराव

सचिन तेंदुलकर को क्लीन चिट, वीवीएस लक्ष्मण का हितों का टकराव

0
सचिन तेंदुलकर को क्लीन चिट, वीवीएस लक्ष्मण का हितों का टकराव

मुंबई। भारतीय किकेट कंट्रोल बोर्ड के नैतिक अधिकारी न्यायमूर्ति डीके जैन ने रविवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को हितों के टकराव मामले में क्लीन चिट दे दी, लेकिन इसी मामले में वीवीएस लक्ष्मण को राहत नहीं दी गई है।

नैतिक अधिकारी ने माना कि भारतीय बोर्ड में क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य लक्ष्मण इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद में अधिकारी और कमेंटेटर भी हैं, जिससे उनके हितों का टकराव पैदा होता है। हालांकि सचिन को हितों के टकराव मामले में क्लीन चिट मिल गई है।

न्यायमूर्तिक जैन ने अपने फैसले में कहा कि लक्ष्मण के हितों का टकराव हालांकि समाधान योग्य है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूर्व क्रिकेटर को दो सप्ताह के बीच एक समय में एक से अधिक पद पर न रहने का निर्देश दें ताकि वह किसी टकराव से बच सकें।

इस मामले की जांच कर रहे नैतिक अधिकारी ने गत माह सचिन के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों को भी खारिज कर दिया था। सचिन ने कहा था कि जब तक उन्हें बोर्ड की ओर से इस मामले में नियम पालन का सहमति पत्र नहीं मिल जाता है वह सीएसी के सदस्य पद पर नहीं रहेंगे। ऐसे में साफ है कि जब तक सचिन को प्रशासकों की समिति से सहमति पत्र नहीं मिलता है वह विश्वकप के बाद टीम इंडिया के नए कोच चयन प्रक्रिया के लिए सीएसी के सदस्य नहीं रहेंगे।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने सचिन और लक्ष्मण पर हितों के टकराव का आरोप लगाया था। हालांकि सचिन ने अपने हलफनामे में किसी पद से वित्तीय फायदे की बात से इंकार किया था और कहा था कि उनका हितों के टकराव का मुद्दा समाधान योग्य वर्ग में भी नहीं आता है।