नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और साथ ही कहा है कि उसने सिराज को स्वदेश वापसी का विकल्प दिया था।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि बीसीसीआई ने सिराज के साथ बातचीत की थी और उन्हें स्वदेश लौटने और इस दुःख की घड़ी में अपने शोक संतप्त परिवार के पास रहने का विकल्प दिया था।
जय शाह ने बताया कि सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ रहने और राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी सेवा देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई इस संकट की घड़ी में सिराज के साथ है। बीसीसीआई ने मीडिया से आग्रह किया है कि इस समय वह सिराज और उनके परिवार के सदस्यों की निजता का सम्मान करे।