Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बीसीसीआई की मदद के बाद मोहम्मद शमी को मिला यूएस वीज़ा - Sabguru News
होम Sports Cricket बीसीसीआई की मदद के बाद मोहम्मद शमी को मिला यूएस वीज़ा

बीसीसीआई की मदद के बाद मोहम्मद शमी को मिला यूएस वीज़ा

0
बीसीसीआई की मदद के बाद मोहम्मद शमी को मिला यूएस वीज़ा

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अमरीका का वीज़ा मिल गया है और अब वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ यात्रा कर सकेंगे।

शमी अपनी पत्नी हसीन जहान के साथ चल रहे विवाद के कारण फिलहाल घरेलू हिंसा, उत्पीड़न और बेवफाई जैसे कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में प्रतिकूल पुलिस रिकार्ड के चलते शमी को अमरीकी दूतावास ने वीज़ा देने से इंकार कर दिया था और मुंबई स्थित दूतावास ने पुलिस जांच रिकार्ड पूरी नहीं होने के कारण उनके आवेदन को खारिज कर दिया था।

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ पर कोलकाता पुलिस में 498 ए (दहेज़ के लिये उत्पीड़न), 354 ए (शारीरिक उत्पीड़न) जैसी धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गत वर्ष शमी की पत्नी ने उनपर ये आरोप लगाए थे।

हालांकि भारतीय बोर्ड के हस्तक्षेप के बाद उन्हें वीज़ा जारी कर दिया गया है। बीसीसीआई ने शमी की भारतीय टीम के लिए उपलब्धियों के अलावा उनकी पत्नी के साथ चल रहे झगड़े की पूरी पुलिस रिपोर्ट अमरीकी दूतावास को पेश की है जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम को तीन अगस्त से वेस्टइंडीज़ के दौरे पर पूर्णकालिक सीरीज का हिस्सा बनना है जिसके लिए वह मुंबई से 29 जुलाई को रवाना हो जाएगी। भारत सीरीज के दो ट्वंटी 20 मैच वेस्टइंडीज़ के साथ फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेगा और उसके बाद सीरीज़ के बाकी सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे।

शमी को हालांकि तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उन्हें अमरीका से ही टीम के साथ विंडीज रवाना होना है।