नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल मैचों से अर्जित धन पर आयकर में छूट नहीं दी जा रही है।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में यह बात स्पष्ट करते हुए कहा कि बीसीसीआई विभिन्न निर्धारण वर्षों के लिए आयकर अधिनियम 1961 की धारा 11 के तहत छूट का दावा कर रहा है लेकिन निर्धारण अधिकारी ने छूट प्रदान करने से मना किया है और आईपीएल तथा अन्य गतिविधियों से आय को कर के दायरे में लाया गया है।
चौधरी ने कहा कि निर्धारण अधिकारी द्वारा दी गई अस्वीकृति की पुष्टि आयकर (अपील) द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि आयकर (अपील) के आदेशों के विरुद्ध की गई बीसीसीआई की अपील आयकर अपीलीय प्राधिकरण के सम्मुख लंबित है।