Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
BCCI : IPL 2019 set to begin from march 23 in India-अटकलों पर विराम, 2019 में भारत में होगा आईपीएल - Sabguru News
होम Breaking अटकलों पर विराम, 2019 में भारत में होगा आईपीएल

अटकलों पर विराम, 2019 में भारत में होगा आईपीएल

0
अटकलों पर विराम, 2019 में भारत में होगा आईपीएल
BCCI : IPL 2019 set to begin from march 23 in India
BCCI : IPL 2019 set to begin from march 23 in India
BCCI : IPL 2019 set to begin from march 23 in India

नई दिल्ली। इस साल अप्रेल-मई माह में निर्धारित आम चुनावों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को देश से बाहर कराने सरीखीं अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को साफ कर दिया कि ट्वंटी 20 टूर्नामेंट का संपूर्ण संस्करण भारत में ही आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल-2019 का संस्करण 23 मार्च से शुरू होना है लेकिन अप्रेल-मई माह में आम चुनावों के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अटकलें थीं कि टूर्नामेंट देश के बाहर कराया जा सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया कि आईपीएल का संपूर्ण संस्करण देश में आयोजित होगा।

बोर्ड ने बयान में कहा कि सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने मंगलवार को नई दिल्ली में मुलाकात की और लीग के आयोजन स्थलों पर चर्चा की। प्रारंभिक चर्चा और संबंधित केंद्रीय और राज्य प्रशासनिक एजेंसियों से चर्चा के बाद तय किया गया है कि 12वां संस्करण भारत में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट 23 मार्च से शुरू होगा और सीओए संबंधित पक्षों से चर्चा के बाद लीग का कार्यक्रम घोषित करेगा।

आईपीएल के वर्ष 2009 और 2014 के दो संस्करणों के आधे सत्र आम चुनावों के कारण देश से बाहर दक्षिण अफ्रीका और यूएई में आयोजित किए गए थे। वर्ष 2019 में भी देश में आम चुनावों के मद्देनज़र माना जा रहा था कि आईपीएल को देश से बाहर आयोजित कराया जा सकता है।

टूर्नामेंट के संबंधित पक्षों की योजना हालांकि पूरे संस्करण को भारत में ही कराने की थी लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका और यूएई को वैकल्पिक स्थलों के रूप में चयनित किया गया था। 12वें संस्करण के लिए 18 दिसंबर काे आयाेजित नीलामी से पूर्व ही फ्रेंचाइजियों को टूर्नामेंट बाहर कराने के विकल्पों के बारे में सूचित किया गया था।

फ्रेंचाइजियों और बोर्ड के लिए सबसे बड़ी समस्या 2019 में होने वाला आईसीसी विश्वकप भी बड़ी चुनौती है जो आईपीएल से कुछ सप्ताह पूर्व ही 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होना है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता इस सत्र के ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में बड़ी समस्या हो सकती है। टूर्नामेंट के फाइनल की तारीख घोषित नहीं की गई हैं लेकिन इसके मई के मध्य में होने की संभावना है।