Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दर्शकों के बिना IPL आयोजित करने पर विचार कर रहा है BCCI : गांगुली - Sabguru News
होम Sports Cricket दर्शकों के बिना IPL आयोजित करने पर विचार कर रहा है BCCI : गांगुली

दर्शकों के बिना IPL आयोजित करने पर विचार कर रहा है BCCI : गांगुली

0
दर्शकों के बिना IPL आयोजित करने पर विचार कर रहा है BCCI : गांगुली

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल के 13वें सत्र को आय़ोजित करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है और बोर्ड का कहना है कि वह टूर्नामेंट को दर्शकों के बिना कराने के साथ ही अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस और यात्रा प्रतिबंधों के चलते इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि बीसीसीआई इसे आयोजित कराने की हरसंभव कोशिश में लगा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने सभी राज्य संघों को पत्र लिख इस बारे में जानकारी दी है। गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई दर्शकों के बिना इस टूर्नामेंट को आय़ोजित कराने के साथ ही अन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने पत्र में कहा कि बीसीसीआई इस साल आईपीएल कराने के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। प्रशंसक, फ्रेंचाइजी, खिलाड़ी, प्रसारक, प्रायोजकों और अन्य सभी लोग इस साल आईपीएल कराने के इच्छुक हैं।

रिपोर्ट के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी-20 विश्वकप को लेकर कोई फैसला नहीं लेने के बावजूद बीसीसीआई आईपीएल को आय़ोजित कराने को लेकर विचार कर रहा है।

गांगुली ने बुधवार को राज्य संघों को भेजे पत्र में कहा कि बीसीसीआई जल्द ही इस बाबत कोई फैसला लेगा। बीसीसीआई दर्शकों के बिना भी आईपीएल कराने पर विचार कर रहा है जो राजस्व जुटाने के लिए बहुत जरूरी है।

पत्र में कहा कि हाल ही में भारत तथा अन्य देशों के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। हम इस बारे में जल्द ही कोई फैसला लेंगे।

रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के टी-20 विश्वकप को लेकर कोई निर्णय नहीं लेने से बीसीसीआई आईपीएल के संबंध में कोई फैसला नहीं ले पा रहा है। कोरोना वायरस के कारण टी-20 विश्वकप रद्द होने की स्थिति में बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल का प्रस्ताव रख सकता है लेकिन बुधवार को हुई आईसीसी की बैठक में टी-20 विश्वकप को लेकर फैसले को जुलाई तक के लिए टाल दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में क्रिकेट को शुरु करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को तैयार किया जा चुका लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। एसओपी मुख्य रुप से स्थानीय स्तर पर क्रिकेट शुरु करने के लक्ष्य का साथ तैयार किया गया है।

पत्र में कहा गया है कि फिलहाल जो एसओपी तैयार किया जा रहा है उससे राज्य संघों को अपने क्षेत्र में क्रिकेट दोबारा शुरु करने में मदद मिलेगी। बीसीसीआई एसओपी को ड्राफ्ट करने में मेडिकल विशेषज्ञ की मदद लेगा।

गांगुली ने कहा कि बीसीसीआई अगले क्रिकेट सत्र में घरेलू टूर्नामेंट को कराने की योजना बना रहा है। हम इस बारे में विभिन्न प्रक्रियाओं पर विचार कर रहे हैं जिससे टूर्नामेंट का आय़ोजन कराया जा सके। बीसीसीआई इस बारे में कुछ ही सप्ताह में अधिक जानकारी देगी।