कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए अध्यक्ष बनने जा रहे पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति के सदस्यों से पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में उनकी राय जानेंगे और इसके बाद ही इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।
गांगुली ने पत्रकारों से कहा, “मैं जब 24 अक्टूबर को चयनकर्ताओं से मिलूंगा तो इस बारे में उनसे उनकी राय पूछूंगा। मैं यह जानने की कोशिश करुंगा कि चयनकर्ता इस बारे में क्या विचार रखते हैं और इसके बाद में अपनी राय रखूंगा।”
बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए गांगुली एकमात्र उम्मीदवार हैं और 23 अक्टूबर को बीसीसीआई की आम सभा में उनके नए अध्यक्ष बनने की घोषणा कर दी जाएगी।
गांगुली ने बुधवार को साथ ही कहा कि वह इस बारे में धोनी से बात करेंगे और पूछेंगे कि वह क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा, “हमें यह भी देखना होगा कि धोनी क्या चाहते हैं। मैं उनसे भी बात करुंगा और पूछूंगा कि वह क्या चाहते हैं और क्या नहीं करना चाहते हैं।”
पूर्व कप्तान ने कहा, “चूंकि मैं इस मामले में कहीं भी नहीं था तो यह मामला मेरे लिए अभी तक स्पष्ट नहीं था। लेकिन अब मैं इस स्थिति में हूं कि इस बारे में विचार कर सकता हूं और इसके बाद में इस पर निर्णय लूंगा।” उन्होंने कहा कि वह अध्यक्ष पद संभालने के बाद चयनकर्ताओं और कप्तान से इस बारे में बात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के हाथों हारने के बाद से ही धोनी मैदान में नजर नहीं आए हैं। धोनी को बंगलादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल करने की संभावना भी कम ही जतायी जा रही है।
बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 24 अक्टूबर को होने वाली बैठक में हो सकता है। चयनकर्ताओं ने कहा है कि वे अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्वकप को देखते हुए टीम का चयन करेंगे।