नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने पर अंतिम फैसला सरकार पर छोड़ दिया है और साथ ही विश्व कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों तथा अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई है।
बीसीसीआई का संचालन देख रही प्रशासकों की समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने बोर्ड अधिकारियों के साथ शुक्रवार को यहां विशेष आम बैठक के बाद संवादाताओं से कहा कि इस मामले में यदि कोई फैसला लेना है तो भारतीय बोर्ड इसे सरकार के साथ मिलकर लेगा क्योंकि विश्व कप होने में अभी तीन महीने का समय बाकी है।
विनोद राय ने कहा कि विश्व कप में 16 जून का भारत और पाकिस्तान का मैच अभी काफी दूर है। हम सरकार के साथ बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को पुलवामा हमले की जानकारी देते हुए और साथ ही मैनचेस्टर के विश्व कप मुकाबले में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पत्र लिखा जाएगा।
सीओए अध्यक्ष ने कहा कि हम इन हमलों को लेकर अपनी चिंता जताते हुए आईसीसी को पत्र लिखेंगे और साथ ही यह बताएंगे कि खिलाड़ियों, अधिकारियों और अन्य सभी की सुरक्षा का ध्यान रखा जाना कितना जरुरी है। हम क्रिकेट समुदाय को बता रहे हैं कि भविष्य में हमें उन सभी देशों से संबंध तोड़ लेने चाहिए जहां से आतंकवादी निकलकर आते है।
सीओए ने विश्व कप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है। सीओए ने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर हमें खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। आईसीसी के सदस्यों सहित अधिकतर देशों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और भारत के साथ अपनी एकजुटता जताई है।
विनोद राय ने आगामी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जतायी। उन्होंने कहा, बीसीसीआई को भरोसा है कि आईसीसी और विश्व कप आयोजक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और भारतीय प्रशंसकों को फुलप्रूफ सुरक्षा उपलब्ध कराएगा।
इस बीच समझा जाता है कि बोर्ड अधिकारी और सीओए विश्व कप में पाकिस्तान से खेलने को लेकर कोई भी फैसला करने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी बातचीत करेंगे। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के 26 फरवरी को आईसीसी बैठक में इस मुद्दे को उठाने की उम्मीद है।
बोर्ड को यह भी डर है कि यदि वह पाकिस्तान के साथ अपना मैच छोड़ने का फैसला करता है तो आईसीसी उस पर भारी जुर्माना लगा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि आईसीसी भारतीय बोर्ड की पाकिस्तान की विश्व कप से बाहर करने की मांग को ठुकरा सकता है।