अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) घरेलू मुकाबले कम होने पर घरेलू क्रिकेटरों और स्टाफ को मुआवजा देगा।
बीसीसीआई ने आज यहां हुई वार्षिक आम बैठक में यह फैसला किया कि अगर घरेलू कलेंडर के अनुसार कम मुकाबले कराए जाते हैं तो घरेलू क्रिकटरों और स्टाफ को मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजा पर विस्तृत जानकारी काम जारी है और यह निश्चित होने पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
इस बीच बीसीसीआई ने यह भी फैसला लिया है कि मुश्ताक अली ट्राफी के समापन के बाद और घरेलू टूर्नामेंट को कराने पर चर्चा की जाएगी। फिलहाल पुरुषों का घरेलू टी-20 टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है और पुरुषों तथा महिला के भविष्य के टूर्नामेंट कराने पर फैसला मुश्ताक अली ट्राफी के बाद राज्य संघों से चर्चा कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 31 जनवरी तक किया जाएगा।