पूरे भारत में नये साल का जश्न शुरू हो चुका है ऐसे में हर कोई एक दूसरे को बधाई देने में लगा हुआ है। बॉलीवुड में भी कई ऐसे नामी कलाकार हैं जो न 1 जनवरी को सिर्फ नए साल का जश्न मनाएंगे बल्कि, अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगे।इन बॉलीवुड सितारों की लिस्ट में विद्या बालन, नाना पाटेकर, सोनाली बेंद्रे, यशपाल शर्मा, और सयाली भगत जैसे कलाकारों के नाम शामिल है।
विद्या बालन
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को केरल में हुआ था। विद्या बालन आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। विद्या बालन ने अपने करियर की शुरूआत म्यूजिक वीडियोज और कामर्शियल विज्ञापन से की थी। लेकिन उन्हें पहचान मिली बॉलीवुड फिल्म परणीता से। हाल ही में विद्या बालन की फिल्म तु्म्हारी सुलु रिलीज हुई जिसमें उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से एक बार फिर अपने दर्शकों का दिल जीत लिया।
नाना पाटेकर
नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी, 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुद जजीरा में हुआ था। अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाने वाले नाना के एक्टिंग टैलेंट को देखकर स्मिता पाटिल ने उन्हें कहा था कि ‘आपको फिल्मों में आना चाहिए। फिल्म ‘प्रहार’ में कमांडो के किरदार के लिए खास तौर पर नाना पाटेकर ने पुणे जाकर ट्रेनिंग ली थी। नाना पाटेकर बॉलीवुड के ऐसे एकलौते एक्टर हैं जिन्हे फिल्म की तीनों श्रेणियों में फिल्मफेयर का अवार्ड मिला है।
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्र भी एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं। दिल जले, टक्कर और सरफरोश जैसी फिल्मों में नजर आईं सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड में जाना पहचाना चेहरा हैं। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।
असरानी
प्रख्यात अभिनेता असरानी एक जनवरी, 1941 को जन्मे थे। वे 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनका पूरा नाम गोर्वधन असरानी है। असरानी को उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है।
यशपाल शर्मा
एक्टर यशपाल शर्मा भी नए साल पर अपना जन्मदिन मनाते हैं। वे इस बार अपने जीवन के पचास साल पूरे कर रहे हैं। उनका जन्म एक जनवरी 1967 को हुआ था।
सयाली भगत
मिस इंडिया 2004 रहीं सयाल भगत भी एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाती हैं। वे यारियां, द ट्रेन जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।