Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विधायक शंकर सिंह रावत की भूख हड़ताल : 4 घंटे में झुका अजमेर प्रशासन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer विधायक शंकर सिंह रावत की भूख हड़ताल : 4 घंटे में झुका अजमेर प्रशासन

विधायक शंकर सिंह रावत की भूख हड़ताल : 4 घंटे में झुका अजमेर प्रशासन

0
विधायक शंकर सिंह रावत की भूख हड़ताल :  4 घंटे में झुका अजमेर प्रशासन
beawar bjp mla shankar singh rawat
beawar bjp mla shankar singh rawat

अजमेर/ब्यावर। ब्यावर शहर में विधायक शंकर सिंह रावत के सुबह उपखण्ड कार्यलय के बाहर भूख हडताल पर बैठते ही प्रशासन हरकत में आ गया और महज 4 घंटे बाद ही उनकी मांगे मानते हुए हडताल समाप्त करवाई।

रावत ने सरकार को तीन दिन पहले अल्टीमेटम देते हुए दो टूक कहा था कि यदि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार ना कर यहां के एक मात्र अमृतकोर अस्पताल में भी कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त चिकित्सकीय संसाधन मुहैया कराए जाएं। रावत का कहना था कि आस पास के कई जिलों के कोरोना के मरीज आ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में ऑक्सीजन, डॉक्टर व स्टाफ की पर्याप्त उपलब्धता है। इतना ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदत्तए 14 वेल्टीलेटर भी बन्द पड़े हैं।

यहां के 18+ के युवा को वैक्सीन को तरस रहे हैं। 20 से 25 मौत ऑक्सीजन व अन्य अव्यवस्था के कारण हो रही हैं लेकिन सरकार व अस्पताल प्रशासन मौत के आंकड़ों को छिपा रहे हैं।

जब तीन दिन गुजर जाने के बाद भी प्रशासन की अनदेखी बरकरार रही तो विधायक शंकर सिंह रावत ने रविवार को सुबह 11 बजे उपखण्ड कार्यलय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी। उनके भूख हड़ताल पर बैठते ही जिला प्रशासन व सरकार सकते में आ गए। धरने के कुछ ही देर बाद ब्यावर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार में धरना स्थल पहुंच कर विधायक से वार्ता की परन्तु वार्ता विफल रही।

धरने के चार घण्टे बाद ही अजमेर कलेक्टर के प्रतिनिधि विशाल दुबे धरना स्थल पर पहुंचे उनके साथ आला प्रशासन व उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, कोविड प्रभारी शलभ टण्डन, सीआई रणवीर सिंह सहित आला अधिकारी ने विधायक शंकर सिंह रावत की सभी मांगो पर सहमति जताई।


कलेक्टर के प्रतिनिधि विशाल दुबे एवं उपखण्ड अधिकारी ने विधायक को छाछ पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई। कलेक्टर प्रतिनिधि विशाल दुबे ने विधायक द्वारा की गई मांगों को स्वीकार करते हुए अमृतकोर अस्पताल के हालात तत्काल प्रभाव से सुधारते तथा जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

323 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन अस्पताल उपलब्ध कराने, 10 वेल्टीलेटर तत्काल प्रभाव से चालू करने, एक सप्ताह मेंं 18+ के युवाओं को वैक्सीन लगाने, अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ में पारदर्शिता लाने, ग्रामीण क्षेत्रों में बीमार लोगों को घर घर सर्वे व कोविड मेडिसिन किट उपलब्ध करवाने, ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक बन्द कर कार्रवाई करने एवं प्रत्येक सरकारी डॉक्टरों को कोविड मरीजों को घर की बजाय अस्पताल में देखने के लिए पाबन्द करने सहित सभी मांगों पर सहमति बनी।

विधायक शंकर सिंह रावत ने धरना समाप्ति के बाद मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित कर इसे ब्यावर की जनता की जीत बताया साथ ही धरने में सहयोगी रहे जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

वार्ता के दौरान पार्षद कुलदीप बोहरा व सुरेन्द्र सोनी, अनिल भोजक, बबलू चौहान, अनिल चौधरी ने 45 से ऊपर के लिए सभी को वैक्सीन की दूसरी डोज के कैम्प प्रत्येक वार्डो में लगाने की मांग की, ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो।

धरने में प्रधान गणपत सिंह रावत, उप प्रधान रामचन्द्र चौधरी, सभापति नरेश कनोजिया, उप सभापति रिखबचंद खटोड़, जयकिशन बलदुवा, सुभाष राठी, मनजीत सिंह हुड्डा, पार्षद कुलदीप बोहरा, सुरेन्द्र सोनी, मोनू सिंह मंगत, बबलू चौहान, अनिल भोजक, अनिल चौधरी, हंसराज शर्मा, तिर्लोक शर्मा, गोपाल सिंह रावत, सुनीता भाटी, पिंकी कुमावत, वेदराज भाटी, मनोज तंवर, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, जितेंद्र सिंह राठौड़, पिंटू साहू, सरपंच प्रेम सिंह, किशोर सामरिया, राजवीर सिंह माडेडा, लक्की भाटी, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज