अजमेर। ब्यावर के भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत ने कोविड-19 में सरकार की ओर से की जा रही चिकित्सा व्यवस्थाओं में भेदभाव करने का आरोप लगाया है। इसके चलते रावत ने रविवार से उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है।
भाजपा विधायक रावत ने कहा कि मैं भूख हड़ताल से मर जाउं तो कोई चिन्ता नहीं, लेकिन ऑक्सीजन की कमी से जनता का मरना बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार कुछ नहीं कर रही। मरीजों को मरने के लिए छोड़ दिया है। मरीज और परिजन दर-दर की ठोकरे खाकर भटकर रहा है। कांग्रेस सरकार का चिकित्सा प्रबंधन फेल साबित हो रहा है।
ऐसा अन्याय ब्यावर की जनता और वे खुद भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले से चिकित्सा मंत्री है, लेकिन सरकार व्यवस्थाएं करने में भेदभाव कर रही है। जबकि ब्यावर में आस पास के चार जिले अजमेर, राजसमन्द, पाली और भीलवाड़ा के मरीज भर्ती होते हैं।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज