अजमेर। राजस्थान में अजमेर रेंज के नवगठित ब्यावर जिले में पुलिस ने आज प्रारम्भिक साक्ष्यों के आधार पर एक फायनेंस कम्पनी को बेनकाब कर उसके दो निदेशक को गिरफ्तार कर लिया।
अजमेर रेंज आईजी लता मनोजकुमार ने ब्यावर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी तथा एएसपी मनीष चौधरी की मौजूदगी में पत्रकारों को इस प्रो एक्टिव पुलिसिंग कार्यवाही की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्यावर में एक कम्पनी ज्यादा पैसा कमाने की ललचाई स्कीमों में भोलीभाली जनता का पैसा नियोजित करा भागने की फिराक में थी।
उस कम्पनी का सत्यापन करवाने के बाद जानकारी में आया कि यह राज्य में वित्तीय कार्य के लिए पंजीकृत नहीं है और अवैधतौर पर कारोबार कर रही है। स्कीम भी ऐसी हैं जिसमें 200 से 400 प्रतिशत रिटर्न का लालच दिया गया है। कम्पनी की ओर से आठ स्कीमों में जनता के करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कराए गए हैं। कम्पनी ने करीब दो सौ जमाकर्ताओं से निवेश हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि कम्पनी भागे और लोगों का पैसा डूबे इससे पहले ही ब्यावर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कम्पनी के दो निदेशक रोहित कुमार दवे तथा अमरीश मेहता को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात ये है कि ब्यावर थाना एसएचओ की ओर से कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
प्रारम्भिक पड़ताल में कम्पनी में करोड़ों के निवेश में 130 लोग राजस्थान के तथा 70 से 80 लोग राज्य से बाहर के हैं। फाइनेंस कम्पनी एक्वा वांटो कान्ट्रेट के कार्य स्थल को भी पुलिस ने सील कर दिया है। मामले में पुलिस अनुसंधान में जुटी है।