Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऐसे बनें MOTIVATIONAL SPEAKER, कमाएं लाखों - Sabguru News
होम Career ऐसे बनें MOTIVATIONAL SPEAKER, कमाएं लाखों

ऐसे बनें MOTIVATIONAL SPEAKER, कमाएं लाखों

0
ऐसे बनें MOTIVATIONAL SPEAKER, कमाएं लाखों
Become MOTIVATIONAL SPEAKER, earn millions
Become MOTIVATIONAL SPEAKER, earn millions
Become MOTIVATIONAL SPEAKER, earn millions

भारत का ऐसा कोई घर नहीं बचा है, जिसमें लोग तनाव से ग्रस्त न हो|  22 से 25 साल के उम्र के लोग डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं| जिस तरह डिप्रेशन तेजी से बढ़ रहा है उसी के साथ मोटिवेशनल स्पीकर की डिमांड भी मार्केट में बढ़ती जा रही है| जानें इस नए और उभरते फील्ड में करियर कैसे संवारें बता रहे हैं|

  • मोटिवेशनल स्पीकर्स कुछ भी शुरू करने से पहले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं| इसके बाद ही वे उन्हें प्रेरित करने की शुरुआत करते हैं| इसके लिए आपको अच्छे-खासे होमवर्क की जरूरत पड़ती है| ये एक ऐसी फील्ड है जिसमें आप लोगों से बात करके मोटी कमाई कर सकते हैं|
  • इस फील्ड में आपकी सफलता या असफलता उन दर्शकों पर निर्भर करती है, जिसे आप प्रेरित कर रहे हैं|
  • इस फील्ड के लिए नॉलेज बहुत जरूरी है| इसके लिए फिलॉस्फी से लेकर लिटरेचर तक हर तरह की किताबें पढ़नी चाहिए| करेंट अफेयर्स से भी खुद को अपडेट रखना चाहिए|

कोर्सेज

कुछ मैनेजमेंट स्कूल्स में स्पीकिंग पावर पर काम करवाया जाता है| इस करियर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए मजबूत इच्छाशक्ति और पॉजिटिव सोच बनाएं रखें|

कितनी होती है कमाई

मोटिवेशनल स्पीकर की आमदनी कम से कम 40-50 हजार से शुरू होकर लाखों में होती है|

कहाँ मिलते है अवसर

आजकल बहुत सी कंपनियां, एजेंसियां, एनजीओ, मैनेजमेंट सहित अन्य दूसरे स्कूल-कॉलेज मोटिवेशनल स्पीकर को नियुक्त करने लगे हैं|

प्रमुख संस्थान

बी-18, कुतुब इंडस्ट्रियल एरिया, नई दिल्ली

टाई हॉवर्ड मोटिवेशनल स्पीकर ट्रेनिंग स्कूल

एजुकेशन से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो