अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के ब्यावर शहर थाना पुलिस ने आज एक अहम कार्यवाही में बीड़ी बनाने की फैक्टरी पर दबिश के दौरान पांच लाख की बीड़ी के साथ मालिक एवं चार नौकरों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह के अनुसार ब्यावर के पुष्करगंज में मैसर्स परिछाप बीड़ी के कारखाने से बीड़ी सप्लाई के दौरान अनेक कार्टून से छोटी बड़ी करीब पांच लाख की बीड़ी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश खतरी, प्रकाश पुत्र अमरचंद, कमल पुत्र फूलचंद, कालू पुत्र घनश्याम, गजेंद्र पुत्र हरीशचंद्र ब्यावर निवासियों को गिरफ्तार कर आपदा प्रबंधन की धारा में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
इसी तरह ब्यावर शहर थाना पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा, पान मसाला आदि के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा के अनुसार ब्यावर के अजमेरी गेट पर लालन गली में एजेंसी चलाने वाले युवक को एक अन्य को दुकान से सामान निकालकर देते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी एजेंसी मालिक राहुल जैन (31) को पचास हजार के गुटखा, पान मसाला आदि के साथ गिरफ्तार कर आपदा प्रबंधन की धारा 51 एवं धूम्रपान अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
यह भी पढें
लॉकडाउन 4 : हवाई, मेट्रो और रेल यात्रा पर प्रतिबंध, कुछ फैसले राज्यों पर छोडे
गंभीर, हरभजन, युवराज ने शाहिद आफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब
AAP MLA प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
कोरोना संकट : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में 31 मई तक इजाफा
चलो, कोरोना जैसे संकटकाल में भी थोडा मुस्कुरा लें
हर क्षेत्र में निजी कंपनियों को एंट्री, मनरेगा, स्वास्थ्य का बजट बढ़ेगा
एक्सरसाइज-योग और तनावमुक्त जीवनशैली से आप ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण पा सकते हैं
लीची रोग प्रतिरोधक, एक व्यक्ति खा सकता है नौ किलो लीची