अजमेर। राजस्थान में अजमेर दरगाह शरीफ से जुड़ी खादिमों की प्रमुख संस्था अंजुमन सैय्यदजादगान के सचिव सरवर चिश्ती ने कहा है कि खादिम सलमान चिश्ती द्वारा जारी वीडियो में जो कुछ कहा गया है उससे अजमेर दरगाह अथवा अन्जुमन का कोई लेना देना नहीं है।
अजमेर में मीडिया के समक्ष एक बयान में चिश्ती ने कहा कि सलमान चिश्ती का बनाया वीडियो घर से बनाया है और यह उनका निजी मामला है। उन्होंने कहा कि अन्जुमन ऐसी किसी बात को समर्थन नहीं देने की पक्षधर है जो मानवता के खिलाफ हो। देश में आज अफरातफरी का माहौल है। हमारे वजीर-ए-आजम जनाब नरेन्द्र मोदी को बोलना चाहिए। उन्हें देश में अमन शान्ति के लिए पैगाम के जरिये संदेश देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि खादिम सलमान चिश्ती ने अपने वीडियो में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले को अपनी पूरी सम्पत्ति खुशी से गिफ्ट करने का ऐलान किया। वीडियो सामने आने के बाद दरगाह थानापुलिस ने सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस के अनुसार वह दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।