SABGURU NEWS | बीजिंग चीन की पार्लियामेंट ने आज सर्वसम्मति ने श्री शी जिनपिंग को देश का राष्ट्रपति चुन लिया। राजधानी बीजिंग स्थित ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल्स में पत्रकार भी शी जिनपिंग के फिर से चीन के राष्ट्रपति चुने जाने के प्रत्यक्षदर्शी गवाह बने।
सदन सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधियों से भरा हुआ था। इसलिए श्री शी जिनपिंग को दोबारा चुने जाने पहले से ही प्रबल संभावनाएं थी। इससे पहले रविवार को चीन की पार्लियामेंट ने संविधान में संशोधन करके राष्ट्रपति के कार्यकाल की सीमा को खत्म कर दिया था। इसका सीधा अर्थ है कि श्री शी जिनपिंग जब तक चाहे चीन के राष्ट्रपति बने रह सकते हैं।