दोहा। लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर हुए विस्फोट के मामले में पोत के निदेशक हसन कोरायतेम समेत कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
एलबीसी रेडियो प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कोरायतेम के मुताबिक उसे पोत में भारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने की जानकारी थी लेकिन इसके खतरे को लेकर वह अनजान था।
अब तक 149 लोगों की मौत
लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 149 हो गई है। लेबनान के ओरियंट ली-जॉर नामक समाचार पत्र ने शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट में इससे पहले मृतकों की संख्या 137 बताई जा रही थी।
लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार शाम को हुए भीषण विस्फोट के कारण करीब आधा शहर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। विस्फोट के कारण 5000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लेबनान के अधिकारियों ने कहा है कि पोत पर यह भीषण धमाका 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण हुआ था, जो असुरक्षित तरीके से पोत के एक गोदाम में रखा गया था।