Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ben stokes crowned sports personality of the year 2019 - Sabguru News
होम Sports Cricket 13 साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला BBC पर्सनालिटी अवार्ड, जानिए

13 साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला BBC पर्सनालिटी अवार्ड, जानिए

0
13 साल बाद किसी क्रिकेटर को मिला BBC पर्सनालिटी अवार्ड, जानिए
ben stokes crowned sports personality of the year 2019
ben stokes crowned sports personality of the year 2019
ben stokes crowned sports personality of the year 2019

स्पोर्ट्स डेस्क। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस साल दुनिया भर में छाए रहे। उन्होंने अपने दमपर इस साल इंग्लैंड को पहली बार ICC वर्ल्ड कप दिलाया। स्टोक्स के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बड़े सम्मान से नवाजा गया है। इस बार स्टोक्स स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर (Sports Personality of the Year 2019) चुने गए।

खास बात यह है कि 13 साल किसी क्रिकेटर को यह अवार्ड मिला है। साल 2005 में एंड्रू फ्लिंटॉफ को यह पुरस्‍कार मिला था। बता दें, स्टोक्स ने फार्मूला वन ड्राइवर लुइस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) को मात देकर यह ख़िताब जीता। इस सम्मान के लिए लुइस हैमिल्टन, धावक एशर स्मिथ, मैनचेस्टर सिटी के रहीम स्टार्लिंग, वर्ल्ड हेप्टाथलन चैंपियन कैटरीना जॉनसन थॉमसन और रग्बी लीजेंड अलुन जॉन्स को नॉमिनेट किया गया था।

बताते चले स्टोक्स को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 135 रन की पारी खेली थी। लेकिन फाइनल मुकाबला काफी नाटकीय रहा। सुपर ओवर टाइ रहने के बाद बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता चुना गया था, जिसके बाद क्रिकेट जगत में इसकी जमकर आलोचना हुई थी।