Benelli Leoncino 500 भारत में लॉन्च । दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने अपनी बेहतरीन बाइक बेनेली लियोनसिनो 500 लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है। स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल को हाइली एंटीसिपेटिड है, जिसे जल्द ही सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जाएगा। इस बाइक को 10 हजार रुपये देकर इसकी वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।कंपनी इस बाइक में 5 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी स्टैंडर्ड रूप से प्रदान कर रही है। इस बाइक में कंपनी ने रेट्रो लुक राउंड शेप हेडलाइट का प्रयोग किया है।
बेनेली लियोनसिनो 500 के फीचर्स-
बेनेली लियोनसिनो 500 में 499cc ट्विन-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 47.6 बीएचपी का पॉवर व 45 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया है। इसमें ट्यूबूलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम का प्रयोग किया गया है। ब्रेंकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इस बाइक में फ्रंट में 320 एमएम ट्विन-डिस्क और रियर में 260 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। 17 इंच व्हील वाली इस बाइक में एबीएस स्टेंडर्ड के तौर पर दिया गया है।
बेनेली लियोनसिनो 500 की कीमत-
इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.79 लाख रुपये है। इस बाइक की कीमत TRK502 से 31 हजार रुपये कम है जो कि 5.10 लाख रुपये है। इस बाइक को दो रंग विकल्प सिल्वर व रेड में लाया गया है।