कोलकाता। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री शुवेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अधिकारी पूर्वी मिदनापुर से तृणमूल के नेता माने जाते हैं। उन्हाेंने गुरुवार को हुगली नदी पुल आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसके साथ ही अधिकारी के भावी भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। इसबीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर बताया कि अधिकारी का इस्तीफा पत्र उनके पास भेजा गया है।
धनखड़ ने कहा कि आज अपराह्न 1:05 बजे माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित शुवेन्दु अधिकारी का त्याग पत्र कार्यालय से मेरे पास भेजा गया है। इस मुद्दे का संवैधानिक दृष्टिकोण से निपटारा किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की सलाह पर संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है। मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर राज्यपाल किसी मंत्री की नियुक्ति करते हैं या फिर ऐसी ही अनुशंसा पर मंत्री को पद से हटा भी दिया जाता है। शुवेन्दु के इस्तीफे को ममता अधिकारियों ने मेरे पास भेजा है। नियमत संवेधानिक प्रक्रिया का पालन करना होगा।
अधिकारी के बारे में उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने उनकी भावी रणनीति का फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।