Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में विजयदशमी पर बंगाली समाज ने निभाई सिंदूर दान की रस्म - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में विजयदशमी पर बंगाली समाज ने निभाई सिंदूर दान की रस्म

अजमेर में विजयदशमी पर बंगाली समाज ने निभाई सिंदूर दान की रस्म

0
अजमेर में विजयदशमी पर बंगाली समाज ने निभाई सिंदूर दान की रस्म


अजमेर।
बंगाली समाज तथा परिवारों की ओर से विजयदशमी पर आयोजित दुर्गा पूजन महोत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ।

सचिव तरुण चटर्जी ने बताया कि कचहरी रोड स्थित बंगाली धर्मशाला में श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजन कमेटी की ओर से आयोजित महोत्सव में सुबह माताजी के दही कलमा का भोग लगाया गया। महिलाओं ने पहले दुर्गा माता को सिंदूर भेंट किया।

इसके बाद एक-दूजे को सिंदूर लगाकर सिंदूर दान की रस्म निभाई गई। भोग-प्रसाद के बाद बंगाली समाज की सुहागिन महिलाएं एकत्रित हुईं और उन्होंने पारंपरिक सिंदूर खेला शुरू किया। इसमें बंगाली सुहागिन महिलाएं पहले सिंदूर से मां की पूजा करती हैं और फिर एक दूसरे को सिंदूर लगाकर मिठाई खिलाती हैं।

जिस तरह होली पर गुलाल लगाकर खुशियां मनाई जाती हैं, उसी तर्ज पर बंगाली सुहागिन महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला हुआ। मां की प्रतिमा दिव्य छटा बिखेर रही थी। मां की भक्ति में लीन महिला-पुरुष, बच्चे नाचते-गाते झूम रहे थे मधुर भक्ति गीतों पर महिलाएं खूब थिरकीं।

इस मौके पर अध्यक्ष एमके सरकार, सचिव तरुण चटर्जी, संदीप, दीपक , दिनेश गोस्वामी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे। दोपहर के बाद प्रतिमा विसर्जित की गई।